अथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। शादी की रस्में सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर निभाई गईं जिसमें करीबी लोग ही शामिल रहे। कपल ने अब धीरे-धीरे प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को अथिया और केएल राहुल ने पहली बार हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट कीं। कपल एक दूसरे को हल्दी लगा रहा है। एक फोटो में अहान शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। सभी एंजॉय करते दिख रहे हैं।
पहली तस्वीर में अथिया और केएल राहुल हल्दी और चंदन का पेस्ट लगा रहे हैं। दोनों ठहाके लगा रहे हैं। उनके चारों तरफ गेंदे के फूल की पंखुड़ियां हैं। अगली फोटो में अथिया का आउटफिट पूरी तरह से दिख रहा है। उन्होंने गोल्डन वर्क किया हुआ पीच कलर का अनारकली सूट पहना है। एक फोटो में वह अपने भाई अहान शेट्टी के चेहरे पर हल्दी का पेस्ट लगा रही हैं। आखिरी फोटोमें वह सूरज की रोशनी की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सुख।