यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी की भविष्य की राजनीति को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी से कथित रूप से नाराज चल रहे वरुण के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में शायद ही उन्हें भगवा दल से टिकट मिले। ऐसे में उनके किसी अन्य दल में भी जाने की संभावनाएं बनने लगी हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान के बाद माना जाने लगा कि वरुण सपा का रुख कर सकते हैं।
अब वरुण की फ्यूचर पॉलिटिक्स पर नई जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी सांसद सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संपर्क में हैं। सूत्रों ने बताया है कि वरुण भले ही दोनों नेताओं के साथ संपर्क में हों, लेकिन इसमें भी ट्विस्ट है।
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट में करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि वरुण अखिलेश और सपा गठबंधन के पार्टनर जयंत चौधरी, दोनों के साथ संपर्क में हैं, लेकिन वह कोई भी दल ज्वाइन करने के इच्छुक नहीं हैं। सूत्र ने दावा किया, ”2024 लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी सभी विपक्षी दल (सपा, आरएलडी और कांग्रेस) से समर्थन चाहते हैं। वह पीलीभीत या फिर सुल्तानपुर से संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बनना पसंद करेंगे।” वहीं, एक और करीबी सूत्र ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वरुण और उनकी मां मेनका नई पार्टी भी बना सकती हैं। दोनों ही अभी ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं।