Dehradun : आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि आरटीओ कार्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज, किशनपुर ( Government Inter College, Kishanpur ) के एन०एस०एस० ( NSS ) के छात्र-छात्राओं का एक दल को कार्यालय में बनाये गये सड़क सुरक्षा ट्रैफिक पार्क का भ्रमण कराया गया। ट्रैफिक पार्क ( Traffic Park ) में बने रोड़ साईन, रोड़ मार्किंग के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आरटीओ शैलेश तिवारी, एआरटीओ, मनीष तिवारी, एआरटीओ, नवीन कुमार सिंह एवं राजेन्द्र विराटिया तथा परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को हैल्मेट, सीट बैल्ट की महत्ता के बारे में बताया गया। उनके द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को वाहन दुर्घटना के घायलों की यथासंभव सहायता करने की अपील की गयी।
छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित सांप-सीढ़ी खेल खिलाकर किया गया जागरूक :
आरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बनाये गये पार्क में छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित सांप-सीढ़ी खेल का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा इसमें बहुत रूचि दिखायी
छात्र-छात्राओं को आरटीओ से संबंधित कार्यों की जानकारी हेतु कार्यालय का भ्रमण कराया गया
आरटीओ शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि यह देखा गया है कि कई बार नियमों व कार्यप्रणाली की जानकारी न होने के कारण जनता गुमराह हो जाती है। इस हेतु विद्यार्थियों, वाहन चालकों, आम जनता को कार्यालय का भ्रमण करवाकर परिवहन नियमों व काम काज के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपस्थित छात्र-छात्राओं को कार्यालय में लाईसेंस, वाहन के पंजीयन से संबंधित जानकारी हेतु कार्यालय का भ्रमण भी कराया गया। लाईसेंस शाखा में शिक्षार्थी लाईसेंस, स्थायी लाईसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया, पंजीयन शाखा में वाहन के पंजीयन से संबंधित प्रक्रिया एवं प्रवर्तन शाखा में ई-चालान से संबंधित प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
छात्र-छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा संबंधित क्विज :
इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी, अनुराधा पन्त द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित क्विज का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सही उत्तर देने पर आदित्य, वैष्णवी, सचिन, विशेष, काजल, रूची, प्रियांशु, आशुतोष, विशाल, पायल, अंशिका, अजय नेगी को पुरूस्कार भी दिया गया।
इस अवसर पर आमेश्वर रावत, पराविधिक कार्यकर्ता, देहरादून, राजकीय इंटर कॉलेज, किशनपुर के प्रवक्ता महताब सिंह यादव व परिवहन विभाग के परिवहन उप निरीक्षक आदि उपस्थित थे।