गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग को लेकर दिल्ली के विश्वविद्यालयों में मचा हंगामा थमता नजर नहीं आ रहा है। जेएनयू और जामिया के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। शुक्रवार शाम दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी में कुछ छात्रों द्वारा बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर माहौल गरमा गया। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर यहां छात्रों और पुलिस में ठन गई। छात्रों का कहना था कि वे यह डॉक्यूमेंट्री देखना चाहते हैं, जबकि पुलिस उन्हें देखने नहीं दे रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, लिहाजा इसकी स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती। हंगामे के बीच दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के छात्रसंघ के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया।
इधर माहौल खराब होता देख दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी के पास धारा 144 लागू कर दी गई। हंगामे के बाद कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र संगठनों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया था। छात्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम 4 बजे आर्ट्स डिपार्टमेंट के गेट नंबर 4 पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जानी है। जिसे रोकने पर पुलिस और छात्रों में ठन गई। जिसके बाद 20-25 छात्रों को हिरासत में लिया गया।