2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा, जिसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को पेश करेंगी। इसके साथ ही इस साल 9 राज्यों में चुनाव भी है, जिसके कारण बजट में वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं। जिसमें इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव शामिल है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल के बजट में मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब में सरकार बदलाव कर सकती है। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को राहत देने के लिए सरकार इनकम टैक्स में नया स्लैब भी जोड़ सकती है।
इसके अलावा टैक्स सेविंग स्कीम के जरिए 80C के तहत इनकम टैक्स में मिलने वाली 1.5 लाख की छूट को भी सरकार बढ़ा सकती है। अभी आप 80C के तहत 1.5 लाख की छूट ले सकते हैं। हालांकि नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में निवेश करके आप 50 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं।
डेलॉइट इंडिया का मानना है कि केंद्र सरकार पुरानी आयकर व्यवस्था के टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ उच्च आय की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर सकती है। इसके साथ ही उच्च आय सीमा वालों के टैक्स को 30% से कम करके 25% किया जा सकता है।