Canal Road: कनाल रोड पर इलेक्ट्रिक पोल गिरने की तदार पर, निगम बना लापरवाह

Canal Road: राजधानी देहरादून की कनाल रोड Canal Road पर बने इलेक्ट्रिक पोलो की हालत खस्ता है। जो कि कभी भी किसी भी दुर्घटना में बदल सकती हैं।

कनाल रोड Canal Road पर इन पोलो की स्थिति बहुत खराब नजर आ रही हैं जिसके चलते आए दिन कोई भी दुर्घटना हो सकती है। जिस से वहां के क्षेत्रवासीओ को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेकिन निगम इस गंभीर स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा हैं।

बरसातों के मौसम में इनकी हालत और बिगड़ सकती है जिन से इनके गिरने की संभावना अधिक है बरसात के पानी से निचले हिस्से से कमजोर पोल कभी भी गिर जाएंगे।

यह भी पढ़े – UPSC CSE/IFS 2023 : 28 मई को होगा UPSC का प्रीलिम्स एग्जाम , ऐसे भरें फॉर्म

क्षेत्रवासीओ का कहेना है कि इस समस्या के संबंध में उन्होंने राजपुर रोड में विदित निगम के अधिकारियों को कई बार एप्लीकेशन भी लिखी है, लेकिन पोलो को ठीक करने के मामले मे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

 

इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा जिसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए बिजली पोल नए लगाए जाने की मांग की है।

– अंजलि सेमवाल ,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *