Elvish Yadav Bail: जेल से बाहर आए एल्विश यादव, गिरफ्तारी के 5 दिन बाद कोर्ट से मिली जमानत

Elvish Yadav Bail : एल्विश यादव को पिछले रविवार को जेल जाना पड़ा था. उन्हें सोमवार को गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उससे पहले वकीलों की हड़ताल हो गई. हड़ताल खत्म होने के बाद शुक्रवार को सुनवाई हुई. जिसमें एल्विश यादव को जमानत मिल गई है. जल्द ही वह जेल के बाहर आ सकते हैं.

जिला अदालत ने दी राहत

गुरुवार को भी जिला अदालत में एल्विश यादव(Elvish Yadav)की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी थीं. अदालत ने सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया था. शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी.

यह भी पढ़े : उत्‍तराखंड में बसपा ने चार सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, इन पर लगाया दांव 

दोस्त की बुकिंग पर आयोजित की गई थी रेव पार्टी

विनाय नाम के एक युवक को सांप पकड़ने वालों के एक समूह के साथ सांपों और उनके जहर के साथ बुकिंग पर रेव पार्टी में पहुंचने के लिए उकसाया जाता था. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस की 6 धाराएं बढ़ा दी थीं, जिनमें से दो धाराएं, 27 और 27ए, हटा दी गई हैं. अब एल्विश पर एनडीपीएस की चार धाराएं लगाई जाएंगी. इन सब के बीच ग्रेटर नोएडा कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने कहा, हम एल्विश यादव के साथ हैं. उनका कहना है कि एल्विश यादव(Elvish Yadav)निर्दोष है और उसने कुछ नहीं किया है, वह जल्द ही बाहर आ जाएगा.

कब और कैसे हुई गिरफ्तारी?

सेक्टर-20 थाना पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव(Elvish Yadav)को सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. जहां डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी ने एल्विश यादव से पूछताछ की. रिपोर्ट में सांपों की तस्वीर का मामला सही पाया गया, जिसके चलते पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एल्विश यादव(Elvish Yadav)को हिरासत में ले लिया. डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि एल्विश यादव को रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सांप और जहर सप्लाई करने के आरोप में जेल में एल्विश यादव

आपको बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी के संगठन पीपल फॉर एनिमल्स के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के रूप में कार्यरत गौरव गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए. पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर सांप का जहर और 9 जहरीले सांप मिले थे. इनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहे सांप और एक धामन सांप शामिल थे. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर सप्लाई करते थे. इसके बाद सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *