Lok Sabha Election 2024: ईवीएम पर साफ न दिखने पर अब मतदाता को नहीं होना होगा परेशान, उपलब्ध कराए जाएंगे लेंस

Lok Sabha Election 2024 यदि किसी की नजर कमजोर है या नजर का चश्मा भूल जाता है तो उसे पीठासीन अधिकारी या मतदान कर्मी से ईवीएम पर साफ न दिखने की शिकायत करनी होगी। लोकसभा चुनाव में बूथों पर लेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भी माना जा रहा है कि लेंस के प्रयोग होने से नोटा दबाने वालों की संख्या कम हो सकती है।

लोकसभा चुनाव में बूथों पर लेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे यदि किसी की नजर कमजोर है या नजर का चश्मा भूल जाता है तो उसे पीठासीन अधिकारी या मतदान कर्मी से ईवीएम पर साफ न दिखने की शिकायत करनी होगी। जिसके बाद लेंस उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वह ईवीएम पर चुनाव चिन्ह की पहचान कर अपने हिसाब से बटन दबाकर प्रत्याशी का चयन कर सके।

बदलते परिवेश में जीवनशैली में बदलाव आया तो सेहत पर भी असर पड़ा है। अब तो कम उम्र में ही नजर कमजोर होने लगी है। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 2474 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से ऊधम सिंह नगर में 1464 और नैनीताल में 1010 बूथ हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 2016768 मतदाता है। इनमें 85 से अधिक उम्र वाले 11673 मतदाता हैं।

यह भी पढ़े: जेल से बाहर आए एल्विश यादव, गिरफ्तारी के 5 दिन बाद कोर्ट से मिली जमानत 

सामान्यत: देखा जाता है कि 50 साल या इससे अधिक उम्र वालों को नजर वाले चश्मे की जरूरत पड़ रही है। यह देखा जाता है कि गरीब लोगों को यदि दूर की चीजें दिखाई देती हैं और नजदीक की चीजें नहीं दिखाई देती है तो वह बिना चश्मे से भी काम चला लेते हैं।

मगर जरुरत पड़ने पर इसकी दिक्कत महसूस होती है। जब मतदान करने जाते हैं तो उन्हें ईवीएम मशीन पर पार्टी के नाम व सिंबल साफ नजर नहीं आते हैं। ऐसे में जिस प्रत्याशी को मतदान करना चाहते हैं, उनके बजाय दूसरे प्रत्याशी को वोट कर बैठते हैं। साफ न दिखने से कई लोग नोटा दबा देते हैं। जिससे वोट बेकार हो जाते हैं।

किसी से मतदान किया, उन्हें इसकी सही जानकारी नहीं हो पाती है और गलतफहमी में बने रहते हैं। ऐसी समस्या खासकर 60 साल या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं के सामने आती है। कई ऐसे मतदाता होते हैं, जो मतदान करने बूथों पर पहुचंते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वह घर पर ही नजर वाला चश्मा भूल गए।

ऐसे में ईवीएम में जो हल्की नजर दिखाई देती हैं, उस पर बटन दबा देते हैं। ऐसे में वह मनमुताबिक प्रत्याशी का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोकसभा चुनाव में बूथों पर लेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे यदि कोई नजर का चश्मा भूल जाता है, वह पीठासीन अधिकारी या मतदान कर्मी से ईवीएम पर साफ न दिखने की शिकायत करता है तो उसे लेंस उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे वह ईवीएम पर चुनाव चिन्ह की पहचान कर अपने हिसाब से प्रत्याशी का बटन दबाकर चयन कर सके।

ईवीएम की बोर्ड पर  राजनीतिक दलों  के नाम, निर्दल व चुनाव चिन्ह बने होते हैं। सामान्यत: यह देखा जाता है कि जिन्हें ईवीएम पर साफ नहीं दिखता है या जागरूकता की कमी की वजह से वह ईवीएम पर ऊपर से तीन चार नंबर के बीच बने चुनाव चिन्हों में किसी का बटन दबा देते हैं।

ज्यादातर मतदाता चुनाव चिन्ह देख कर ही मतदान करते हैं, क्योंकि उन्हें प्रचार के दौरान चुनाव चिन्ह बताए व दिखाए जाते हैं। यह भी माना जा रहा है कि लेंस के प्रयोग होने से नोटा दबाने वालों की संख्या कम हो सकती है।

यहां इतने मतदाता

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर में कुल मतदाता 2016768 हैं। इनमें नैनीताल में 676604 और यूएस नगर में 1340164 मतदाता है। इस लोकसभा क्षेत्र में 85 से अधिक उम्र वाल वाले 11673 मतदाता है। इनमें नैनीताल के 3389 और यूएस नगर के 8284 मतदाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *