Uttarakhand Nikay Chunav 2025 : देहरादून नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने वार्ड 85 मथुरावाला में भारी जनसमूह के साथ पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल बनाया। इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद चमोली, कर्नल अजय कोठियाल, कैंट बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष वीना नौटियाल और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
वार्ड 85 में भाजपा का चुनाव प्रचार तेज
भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मामचंद ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताकर टिकट दिया है। लेकिन कुछ लोग, जिन्हें टिकट नहीं मिला, पार्टी छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए हैं। मामचंद, जो पूर्व में कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें पार्टी ने टिकट दिया। इस पर पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में असंतोष है, जिसके चलते भाजपा के ही एक अन्य कार्यकर्ता सोबत रमोला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया।
मामचंद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरी चार पीढ़ियां मथुरावाला में ही रही हैं। ऐसे में जब लोग मुझे बाहरी कहते हैं, तो यह सुनकर दुख होता है।”
विधायक चमोली और अजय कोठियाल ने की अपील
विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हार की बौखलाहट के चलते वे निर्दलीय प्रत्याशियों को उतारकर भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से प्रभावित नहीं होगी।
कर्नल अजय कोठियाल ने भी सौरभ थपलियाल के लिए समर्थन मांगा और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
सौरभ थपलियाल का विजन
सौरभ थपलियाल ने देहरादून की समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि शहर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़कें और गलियां अव्यवस्थित हैं, बारिश के दौरान जलभराव की समस्या आम हो गई है। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं को इस बुरी लत से बचाना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने वादा किया कि जो लोग नशे के कारोबार में लिप्त हैं, उन्हें उत्तराखंड से बाहर किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “देहरादून अपनी पहचान खो रहा है। इसे वापस लाने के लिए हमें सभी का साथ चाहिए।”
दीपनगर और विशाल रैली
सौरभ थपलियाल ने आज दीपनगर में भी जनसभाएं कीं और भाजपा का समर्थन मांगा। इसके साथ ही बंगाली कोठी से भाजपा ने एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में भाजपा का यह जनसंपर्क अभियान देहरादून की जनता को बेहतर सुविधाएं और समृद्धि का भरोसा दिला रहा है।