भारत और एशिया के सबसे अमीर गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर काफी तेजी से गिर रहे हैं। बीते तीन दिन में गौतम अडानी की शेयर मार्केंट में लिस्टेट 7 कंपनियों के मार्केंट कैप में 2.83 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। शेयर गिरने के कारण अडानी के नेटवर्थ में भी कमी आई है। इस कारण दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर रहे अडानी सातवें नंबर पर खिसक चुके हैं। अडानी को यह नुकसान एक रिपोर्ट सामने आने के बाद हुई है।
यह रिपोर्ट अमरीका की एक रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने तैयार की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप की सभी 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं। अडानी ग्रुप ने शेयरों में हेरफेर की। अकाउंटिंग में धोखाधड़ी की गई है। इस रिपोर्ट को तैयार करने वाली संस्था हिंडनबर्ग के फाउंटर नाथन एंडरसन का दावा है कि दो साल की मेहनत के बाद यह रिपोर्ट बनाई गई है।
नाथन एंडरसन की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी पोर्ट्स के शेयर्स में शुक्रवार को 24% और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20% से ज्यादा की गिरावट आई। इससे निवेशकों के 2.75 लाख करोड़ डूबे। अडानी का नेटवर्थ 10 प्रतिशत कम हो गया है। इस रिपोर्ट को अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने बकवास बताया है। उन्होंने हिंडनबर्ग पर लीगल एक्शन लेने की बात कही। दूसरी ओर लीगल एक्शन की बात पर भी हिंडनबर्ग अपनी रिपोर्ट को लेकर अडिग है।