इस्लाम के नाम पर करोड़ों की ठगी कर हुए थे फरार, अब्दुल रज्जाक समेत 3 गिरफ्तार

हरिद्वार में इस्लाम के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला आने के बाद हरिद्वार पुलिस  का सख्त एक्शन देखने को मिला। मुस्लिम फंड (Muslim Fund) प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों की ठगी में मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) पुत्र सरफू नि0 ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार, सहित नसीम उर्फ मुन्ना पुत्र जिन्दे हसन नि0 ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार, और मशरूर पुत्र इरसाद अली नि0 ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपी पुलिस की रडार पर हैं।

मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के लिए लोगों को लुभावने ऑफर दिए जाते थे। जांच में खुलासा हुआ है कि साथियों के लुभावने ऑफर में संचालक फंस गया था। मुस्लिम फंड का प्लॉट दो करोड़ के घाटे में बेचने का मामला सामने आया है। ले धन को सफेद करने की डील में 20 करोड़ का फायदा होता देख मुस्लिम फंड के खाते से डेढ़ करोड़ रुपये निकाले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *