Da Malangg Dehradun : दा मलंग में दिखेगा प्रसिद्ध कलाकारों का हुनर , दस दिवसीय प्रदर्शनी में कलाकार देंगे प्रस्तुति 

Da Malangg: गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स Guru Nanak Public Women’s Inter College Ground Race Course,  में दा मलंग Da Malangg शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का दस दिवसीय आयोजन 4 से 14 फरवरी तक किया जा रहा है । इस आयोजन में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लिया जाएगा इस के साथ ही साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जायेगी और कई तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे।

कुमार झा जो दा मलंग Da Malangg प्रदर्शनी के आयोजक हैं उन्होंने बताया कि यहां आयोजित होने वाला दा मलंग इवेंट वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी शिल्पकार एवम दस्तकारों का एक प्लेटफार्म है, जिसमें वो बताते हैं कि 20 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 300 दस्तकार शिल्पकार कारीगर अपने स्वदेशी हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए यहां आते है ।

यह भी पढ़े – Shaheed Diwas 2023: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर,कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कुमार झा ने बताया की इस इवेंट में अलग अलग इलाकों से लोग अपने शानदार उत्पाद लेकर आते है । उन्होने बताया की उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh,  उत्तराखंड Uttarakhand, राजस्थान Rajasthan, दिल्ली, नागालैंड,मध्य प्रदेश, मणिपुर,बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड , गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ व अन्य इलाकों से कारीगर अपने लकड़ी, बांस ब्रास, शीशे, कपड़े, कागज मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आते है । बस इतना ही नहीं इसके साथ-साथ आपको अलग-अलग राज्यों के पकवानों का स्वाद भी दा मलंग Da Malangg में मिलेगा ।

Da Malangg जानिए किन कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी सबसे खास।

कुमार झा ने बताया दा मलंग Da Malangg प्रदर्शनी में शाम को देशभर से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आएंगे। उन्होंने बताया की विषेश तौर पर फ्यूजन बैंड, गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, जागर गायक प्रीतम भरतवान्न, बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा, रेखा राज, मोहित खन्ना सहित कई मशहूर बैंड भी अपनी प्रस्तुति देने दा मलंग Da Malangg मे पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *