Holi 2024 : होली का त्यौहार बड़ा ही रंग बिरंगा माना जाता है। रंगो से भरी होली का ये त्यौहार बाज़ारो से लेकर लोगो तक को अपने रंग में रंग देता है। इस बार भी हर साल की तरह बाज़ारो में होली(Holi)की काफी धूम है, दुकाने पिचकारियों , गुलालो से सजी हुई है।
देहरादून का पल्टन बाजार हर त्यौहार में अपनी अलग ही चमक में दिखता है, होली पर भी दुकाने रंगो से सजी हुई है। इस साल बाजार में कई नयी नयी तरह की पिचकारियां आयी है , वही अलग अलग रंग के गुलाल भी बाजार में देखे जा रहे है। लोगो ने हर्बल गुलाल भी लगाए है ताकि किसी को किसी तरह का नुक्सान न पहुंचे क्योकि कई बार बेकार रंग की वजह से लोगो का चेहरा या स्किन खराब हो जाती है।
मिठाइयों की दुकानों पर लोगो की भीड़ लगी हुई है , लोग मिठाइयों के लिए लाइनों में लगे है। गुजिया की सबसे ज़दा मांग इस वक़्त बाजार में देखि जा सकती है इसी के साथ मठरी से लेकर कचरी तक दुकानों में बिक रही है।
यह भी पढ़े : Jhanda Ji Mela Dehradun : पुष्प वर्षा व श्री गुरु राम राय महाराज के जयकारों के साथ हुआ श्री दरबार साहिब में पैदल संगत का भव्य स्वागत
होली(Holi)त्योहार को लेकर बाजार भी गुलजार है। रंग-गुलाल के अलावा मिठाई, फूले, बताशों की भी दुकानें सज गई है। ऐसे में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने पहुंच रहे है। इससे बाजार में शनिवार को भीड़ रही। घंटाघर से लेकर हनुमान चौक , सहारनपुर चौक , सब्जी मण्डी रोड आदि शहर के मुख्य बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकाने लग चुकी है।
देहरादून के बाजार में इस बार इलेक्ट्रॉनिक गन पिचकारियां आयी है, वही बाजार में कई नयी तरह की पिचकारियां भी आयी है जिसमे सबसे ज्यादा डिमांड मोदी पिचकारी की है। वही जब रिपोर्टर अंजलि रावत ने दूकान वालो से बातचीत तो उन्होंने बताया की इस बार 30 रूपए से लेकर 50 रूपए तक की पिचकारी उपलब्ध है वही इस बार बच्चो को खिलोने वाली पिचकारियां ज़ादा आकर्षित कर रही।
जहा एक तरफ होली(Holi)की धूम है वही दूसरी तरफ जगह जगह ट्रैफिक की समस्या से लोग काफी परेशान है। मार्केटों में गाड़ियों की वजह से काफी जाम लगा हुआ है जिससे लोगो को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है होलिका दहन व रंग के दौरान शांति बनाए रखने के लिए विवादित स्थलों के संबंध में शांति समितियों की बैठक बुलाई जाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।