बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) विवादों के बीच उत्तराखंड पहुंचे हैं। शास्त्री यात्रा पर निकले हुए हैं। दो से तीन दिन की यात्रा में शास्त्री उत्तराखंड के कई शहरों और धाम में भी दर्शन करने को जाएंगे। बताया कि यात्रा के दौरान प्रस्तावित यज्ञ के लिए वह साधु-संतों को आमंत्रण भी देंगे।
बताया कि यज्ञ में सभी स्थानों, तीर्थों, संत, महा पुरुषों को यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रण देंगे। कहा कि वह आने वाले दिनों में जल्द ही बागेश्वर धाम भी प्रधारेंगे। शास्त्री का कहना था कि देवभूमि उत्तराखंड के ऋषि-मुनियों व संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। कहा कि सनातन का झंड़ा गाढ़े रखना होगा। उनका कहना था कि ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati)ने बागेश्वर धाम के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dheerandra Shashtri ) द्वारा किए जा रहे चमत्कारी कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं। जोशीमठ में पड़ी दरारों पर तीखी प्रतिक्रिय देते हुए अविमुक्तेश्वरानंद ने शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह अपना चमत्कार दिखाते हुए जोशीमठ में पडीं दरारों को ठीक करें।